किराना दुकान में लगी आग, दो लाख की संपत्ति जली
पीड़ित दुकान मालिक ने बताया कि इस घटना में दुकान में बिक्री के लिए रखा हुआ राशन सामग्री, 50 हजार रुपये नकद समेत करीब दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गयी.
जरमुंडी थाना क्षेत्र में बनवारा गांव की घटना, ग्रामीणों ने बुझायी पीड़ित दुकानदार ने प्रशासन से की आर्थिक सहायता की मांग प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवारा गांव में बीती रात खपरैल के किराना दुकान में आग लगने से भारी नुकसान हुआ. अगलगी की घटना में किराना दुकान जलकर खाक हो गयी. पीड़ित दुकान मालिक ने बताया कि इस घटना में दुकान में बिक्री के लिए रखा हुआ राशन सामग्री, 50 हजार रुपये नकद समेत करीब दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गयी. आग के कारण दुकान में रखा सामान, जिसमें दुकान का मूल्य और अन्य सामान शामिल हैं. पूरी तरह से जलकर राख हो गया. बनवारा गांव निवासी बुना मिर्धा की किराना दुकान में गुरुवार को करीब 11 बजे रात आग लगने की घटना हुई है. ग्रामीणों की तत्परता व सामूहिक प्रयास से आग को बुझाया गया. अगल-बगल के घरों में आग फैलने से रोका गया. आग लगने का कारण अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट जैसी संभावित वजहों की जांच की जा रही है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अगलगी कि घटना कैसे हुई. कुछ पता नहीं चल पा रहा है. पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
