हंसडीहा में बिजली चोरी में आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
लगभग 90 हज़ार रुपये की राजस्व क्षति पहुंचाने का आरोप है. सभी मामलों में राजस्व क्षति की राशि निर्धारित कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
हंसडीहा. हंसडीहा थाना क्षेत्र में बिजली की चोरी को रोकने के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी के दौरान आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई में लगभग नब्बे हजार रुपये की राजस्व क्षति का आरोप लगाया गया है. कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि शीर्ष मुख्यालय के आदेशानुसार विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था. इस टीम में कनीय विद्युत अभियंता सरैयाहाट नितेश कुमार, टीपू प्रसाद, कनीय सारणी पुरुष बासुकिनाथ भोला प्रसाद, अकुशल श्रमिक सरैयाहाट इस्तफाक अंसारी, आउटसोर्सिंग विद्युतकर्मी मनोज मिर्धा सहित अन्य कर्मी शामिल थे. कनीय अभियंता ने बताया कि सभी मामलों में राजस्व क्षति की राशि निर्धारित कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन पर हुआ केस दर्ज : मोहम्मद जब्बार खान, पिता रफीक खान, ग्राम मोहबाना पर 16,557 रुपये, कमल दास, पिता काली दास, ग्राम तालझरनी पर 10,500 रुपये, अवध किशोर महतो, पिता जीतलाल महतो, ग्राम हंसडीहा, गोड्डा रोड पर 10,500 रुपये, कमाल अंसारी, पिता मो. नसरुद्दीन मियां, ग्राम हंसडीहा मस्जिद के पीछे पर 10,500 रुपये, मो रकीब अंसारी, पिता नूर मोहम्मद, ग्राम हंसडीहा मस्जिद के पीछे पर 10,500 रुपये, मो महफूज अंसारी, पिता स्व. जहूर अंसारी, ग्राम हंसडीहा मस्जिद के पीछे पर 10,500 रुपये. परवीन खातून, पति इसराइल अंसारी, ग्राम हंसडीहा टेलीफ़ोन ऑफिस के पीछे पर 10,500 रुपये और अताउल अंसारी, पिता कमाल अंसारी, ग्राम हंसडीहा भागलपुर रोड स्थित गैरेज को 10,500 रुपये की क्षति का आरोप लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
