पंचम राज्य वित्त आयोग की टीम पहुंची शिकारीपाड़ा
पंचायत के माध्यम से चल रही विकास योजनाओं की जानकारी ली गयी. राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने लाभुकों को अबुआ आवास की चाभी सौंपी.
दुमका. पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम शिकारीपाड़ा व प्रखंड के कुशपहाड़ी पंचायत पहुंची. कुशपहाड़ी पंचायत सचिवालय में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक की गयी. पंचायत के माध्यम से चल रही विकास योजनाओं, ग्रामीणों की आवश्यकताओं की पूर्ति की प्रक्रिया आदि की जानकारी ली गयी. आयोग के अध्यक्ष डॉ सिंह ने यूएमएस कल्हाजोर के 5 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण, 7 लाभुकों को पेंशन की स्वीकृति पत्र, दीदी की दुकान के लिए महिला समूह को 2 लाख रुपये का चेक व अबुआ आवास के 3 लाभुकों को आवास की चाभी सौंपी. इस क्रम में टीम ने कुशपहाड़ी पंचायत के उमवि भालपहाड़ी का निरीक्षण किया. जहां एकमात्र सहायक अध्यापक द्वारा विद्यालय का संचालन करते पाया गया. ग्रामीणों ने इस विद्यालय में शिक्षक के पदस्थापन की मांग की. मौके पर डीडीसी अनिकेत सचान ने एक सप्ताह के अंदर शिक्षक प्रतिनियोजना का आश्वासन दिया. इस दौरान अध्यक्ष भिलाईपानी में प्रदान संस्था द्वारा आयोजित ग्राम सभा में शरीक हुए. स्वयं सहायता समूह के महिलाओं ने योजना चयन के संबंध में जानकारी दी. कहा कि सामाजिक, भौगोलिक व संसाधन मैप के जरिए गांव की आवश्यकता के अनुसार योजनाओं का चयन किया जाता है. इसके बाद टीम प्रखंड मुख्यालय पहुंची, जहां प्रखंड प्रमुख, मुखिया, पंचायत सदस्यों व प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की गयी. इस दौरान प्रमुख हुदू मरांडी ने प्रखंड में पेयजल की समस्या अवगत कराया. बीडीओ एजाज आलम ने बताया कि प्रखंड के आठ पंचायतों में जलस्रोत काफी नीचे चला गया है. यहां डीप बोरिंग की आवश्यकता है. कहा कि पेयजल समस्या के निराकरण के लिए गंगा जल परियोजना के तहत प्रखंड में 24 टंकियां बन रही है. पाइप द्वारा हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य चल रहा है. मौके पर पंचम राज्य वित्त आयोग के डॉ हरिश्वर दयाल, उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, डीपीआरओ सौरभ कुमार, सीओ कपिलदेव ठाकुर, उपप्रमुख वाहिद अंसारी सहित मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
