गोविन्दपुर-साहिबगंज हाइवे पर टूटे क्रैश बैरियर से हादसे का डर
गोविन्दपुर–साहिबगंज हाइवे पर मसलिया क्षेत्र के गोबरा मोड़ और आश्रम मोड़ स्थित पुलों के पास क्रैश बैरियर टूट चुके हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी है.
गोबरा व आश्रम मोड़ पर जानलेवा स्थिति, प्रशासन की अनदेखी पर ग्रामीणों में रोषप्रतिनिधि, दलाही
गोविन्दपुर–साहिबगंज हाइवे पर मसलिया क्षेत्र के गोबरा मोड़ और आश्रम मोड़ स्थित पुलों के पास क्रैश बैरियर टूट चुके हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी है. यह मार्ग इलाके का सबसे व्यस्त रूट है, जिस पर दिनभर हजारों गाड़ियों का आवागमन रहता है. टूटे क्रैश बैरियर के कारण खासकर रात के समय या तेज रफ्तार वाहनों के लिए यह जगह मौत का जाल साबित हो सकती है, क्योंकि जरा-सी चूक वाहन को सीधे नदी या गहरी खाई में गिरा सकती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि क्रैश बैरियर हादसों को रोकने के लिए लगाये जाते हैं, लेकिन यहां उनका टूटा रहना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. पहाड़पुर के जितेंद्र सोरेन ने कहा कि आश्रम मोड़ पुलिया पर टूटे क्रैश बैरियर किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकता है. जेरवाखिलकनाली के सरोज पंडित ने कहा कि हाइवे जैसे व्यस्त मार्ग पर क्रैश बैरियर का टूटा रहना पथ निर्माण विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है.मरम्मत के लिए उठी मांग
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार जिला प्रशासन से टूटे क्रैश बैरियर की मरम्मत के लिए गुहार लगायी है, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया. लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस खतरनाक स्थिति को ठीक नहीं किया गया, तो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द टूटे क्रैश बैरियर की मरम्मत कर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि अनहोनी से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
