किसानों को फसल बीमा की बारीकियों से कराया अवगत

रायकिनारी पंचायत के रोहनपुर गांव में दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण किया गया. किसानों को सशक्त बनाने और फसल हानि के जोखिमों के प्रति जागरूक किया गया.

By BINAY KUMAR | December 10, 2025 10:58 PM

बासुकिनाथ. फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना के तहत जरमुंडी प्रखंड के रायकिनारी पंचायत के रोहनपुर गांव में दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. फसल सुरक्षा बीमा योजना के तहत किसानों को सशक्त बनाने और फसल हानि के जोखिमों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न स्थानों पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य किसानों को फसल बीमा की बारीकियों, तकनीकी सहायता और सुरक्षा उपायों के बारे में प्रशिक्षित करना है. इनमें लगभग 30 किसानों को बीज उपचार, मिट्टी उपचार, पीला चिपकू, फंदा, नीला, चिपको फंदा एवं कीटनाशक छिड़काव के बारे में बताया गया. आलू में झुलसा रोग एवं सरसों में माहू कीट के बारे में विस्तार से बताया गया एवं कीटनाशी का भी वितरण किया गया. किसानों को जैविक कीटनाशी आदि बनाने के बारे में बताया गया. किसानों को व्यक्तिगत रूप से फसल बीमा प्रक्रिया, प्रीमियम राशि और क्लेम के तरीके समझाए. फसल बीमा किसानों के लिए आर्थिक सुरक्षा का एक मजबूत साधन है. मौके पर पौधा संरक्षण केंद्र प्रभारी भोलानाथ मंडल, प्रसार संस्था से आए दिव्येंदु शाहा एवं जिला के केंद्र प्रभारी निरंजन दे आदि उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है