चुनौती को पार कर जैविक खेती अपनायें किसान : जीएम
नाबार्ड के महाप्रबंधक आरएस भगवान व सहायक प्रबंधक नागराजू डीडीएम दुमका शुभेंदु बेहरा के साथ सरैयाहाट प्रखंड के दुलाटांड़ व पारसदह गांव में नाबार्ड के द्वारा संचालित जीवा परियोजना का निरीक्षण किया.
प्रतिनिधि, सरैयाहाट रांची से नाबार्ड के महाप्रबंधक आरएस भगवान व सहायक प्रबंधक नागराजू डीडीएम दुमका शुभेंदु बेहरा के साथ सरैयाहाट प्रखंड के दुलाटांड़ व पारसदह गांव में नाबार्ड के द्वारा संचालित जीवा परियोजना का निरीक्षण करने शुक्रवार को पहुंचे. इन्होंने जीवा द्वारा संचालित प्राकृतिक खेती, पोषण वाटिका, जीवामृत, हांडी औषधि एवं इंटरक्रॉपिंग को देखा तथा प्राकृतिक खेती को और बढ़ावा देने के लिए नये-नये विषयों पर जानकारी दी. जीएम ने कहा कि रसायन-मुक्त और पारिस्थितिकी-आधारित खेती को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि खेती को जैविक खेती की ओर ले जाना बड़ी चुनौती है, पर हमें यह चुनौती भी पार करनी ही होगी. सुनिश्चित करना होगा कि प्राकृतिक खेती के तरीकों का पालन हो. इस क्षेत्र में इसको बढ़ावा मिले. किसानों द्वारा प्राकृतिक खेती किस प्रकार की जा रही है. उसमें क्या-क्या इस्तेमाल हो रहा है, उन चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. जीएम ने प्राकृतिक खेती को और बढ़ावा देने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की. ताकि लोग प्रकृति की ओर अधिक से अधिक प्रोत्साहित हो सकें. पूर्व में नाबार्ड के द्वारा लगाए गए बाडी के अंदर इंटरक्रॉपिंग देख नाबार्ड के अधिकारी संतुष्ट हुए. इसे बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया. कार्य में जो भी कमी दिखी, उसे समय पर पूरा करने को कहा. चेतना विकास की रानी कुमारी के द्वारा जिला परियोजना के तहत चल रहे हर गतिविधियों को बिंदु बार साझा किया गया. किसानों द्वारा किए जा रहे प्राकृतिक खेती पर प्रकाश डाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
