किसान 31 तक करा सकते हैं फसल बीमा पंजीकरण

राज्य सरकार की ओर से एनसीआईपी पोर्टल को लाइव कर दिया गया है, जिसके माध्यम से किसान 31 दिसंबर 2025 तक अपना पंजीकरण कर सकते हैं.

By BINAY KUMAR | December 4, 2025 11:22 PM

दुमका. बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी मौसम 2025-26 के लिए दुमका जिले के किसानों को गेहूं, आलू, राई-सरसों एवं चना फसलों का बीमा कराने का अवसर प्रदान किया गया है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से एनसीआईपी पोर्टल को लाइव कर दिया गया है, जिसके माध्यम से किसान 31 दिसंबर 2025 तक अपना पंजीकरण कर सकते हैं. योजना के तहत ऋणी कृषकों का बीमा झारखण्ड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक एवं विभिन्न कॉमर्शियल बैंकों के माध्यम से किया जाएगा. यह प्रक्रिया केसीसी (कृषि ऋण धारक) किसानों के लिए स्वतः लागू रहेगी. वहीं गैर-ऋणी किसान प्रज्ञा केंद्र, प्रज्ञाकेंद्र के रूप में कार्यरत लैम्पस या योजना के पोर्टल pmfby.gov.in पर Farmer Login के माध्यम से स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दुमका जिले के लिए कुल 61,050 किसानों को इस योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त करें. जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए निर्धारित पंजीकरण लक्ष्य में दुमका प्रखंड के लिए 5055 किसान, गोपीकांदर के लिए 3443, जामा के लिए 3877, जरमुंडी के लिए 9457, काठीकुंड के लिए 3529, मसलिया के लिए 6831, रामगढ़ के लिए 6270, रानीश्वर के लिए 7131, सरैयाहाट के लिए 8529 तथा शिकारीपाड़ा के लिए 6899 किसानों का लक्ष्य तय किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है