किसान मित्रों को डिजिटल क्रॉप सर्वे का प्रशिक्षण
मसलिया प्रखंड की गुमरो पंचायत अंतर्गत जेरवाखिलकनाली गांव में शुक्रवार को किसान मित्रों को फील्ड में डिजिटल फसल सर्वेक्षण का प्रशिक्षण दिया गया.
दलाही. मसलिया प्रखंड की गुमरो पंचायत अंतर्गत जेरवाखिलकनाली गांव में शुक्रवार को किसान मित्रों को फील्ड में डिजिटल फसल सर्वेक्षण का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्रखंड तकनीकी प्रबंधक श्यामसुंदर सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया. इस दौरान बीटीएम ने बताया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे एक मोबाइल-आधारित प्रणाली है, जिसमें जियो-फेंसिंग और सैटेलाइट इमेजिंग जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर किसानों की फसलों की जानकारी दर्ज की जाती है, जिन किसान मित्रों को मोबाइल पर डेटा इंट्री में कठिनाई हो रही थी, उन्हें मौके पर ही तकनीक का बेहतर उपयोग करना सिखाया गया. बीटीएम ने बताया कि सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य हर किसान की कृषि योग्य भूमि और फसल की सटीक जानकारी को एक डिजिटल डेटाबेस में शामिल करना है. इससे सरकार को किसानों की जरूरतों के हिसाब से योजनाएं बनाने, फसल बीमा और सूखा राहत जैसी योजनाओं को सही समय पर लागू करने में मदद मिलेगी. इस दौरान स्मार्टफोन एप का उपयोग कर प्रत्येक कृषि भूखंड की जियो-टैगिंग, फसलों की तस्वीरें और अन्य जानकारी अपलोड की जायेगी. डेटा से किसानों को सरकारी योजनाओं, सब्सिडी और ऋण सुविधाओं तक आसान पहुंच मिलेगी. बीटीएम श्यामसुंदर सिंह ने कहा कि डिजिटल फसल सर्वे का काम राज्य भर में तेजी से चल रहा है. इसे 10 अक्तूबर तक हर हाल में पूरा करना है. उन्होंने सभी सर्वेयरों से जी-जान से काम में जुटने की अपील की. मौके पर किसान मित्र काशीनाथ मंडल, सुनील झा, अमीन सोरेन, जोवेल सोरेन, क्रांति राणा और लखीराम सोरेन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
