धान में लग रहा कीड़ा, कीटनाशक छिड़काव कर रहे किसान
किसानों ने खेतों से पानी निकालकर सुखाने की कोशिश शुरू की है. ताकि कीड़े का असर कम हो सके. पड़िहारपुर गांव के किसान बाबू साहा ने बताया कि अच्छी बारिश से अच्छी खेती की उम्मीद थी, लेकिन कीड़े लगने से परेशानी बढ़ गयी
रानीश्वर. इस साल समय पर हुई भारी बारिश से प्रखंड क्षेत्र में 90 प्रतिशत से अधिक धान की रोपनी पूरी हो गयी है. पर लगातार हो रही बारिश और तेज धूप न निकलने से धान की फसलों में कीड़े का प्रकोप बढ़ गया है. धान के पौधों की पत्तियां लाल हो रही हैं. विकास रुक गया है. यह बीमारी विभिन्न गांवों के खेतों में तेजी से फैल रही है. किसानों ने खेतों से पानी निकालकर सुखाने की कोशिश शुरू की है. ताकि कीड़े का असर कम हो सके. पड़िहारपुर गांव के किसान बाबू साहा ने बताया कि अच्छी बारिश से अच्छी खेती की उम्मीद थी, लेकिन कीड़े लगने से परेशानी बढ़ गयी है. वहीं हकिगतपुर गांव के किसान स्फीक खान ने कहा कि बीमारी फंगस जैसी है. धीरे-धीरे पूरे खेत में फैल रही है. किसान कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं. उम्मीद कर रहे हैं कि तेज धूप निकलने पर कीड़े का प्रकोप कम होगा. कोट धान फसलों में कीड़ा लगने की शिकायत किसानों से मिल रहा है. अलीगंज में कुछ किसानों को कीटनाशक दवा भी उपलब्ध कराया गया है. कीड़े की रोकथाम के लिए और भी किसानों को जिला स्तर से कीटनाशक दवा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा. कीड़ा लगे धान का पौधा लेकर जिला स्तर पर भेजा गया है. प्रदीप कुमार कोठरीवाल, प्रभारी बीएओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
