नष्ट करने की जगह खुले में फेंक दीं एक्सपायर्ड दवाइयां

मसलिया प्रखंड क्षेत्र के लहरजोरिया मैदान में खतरनाक रसायनों से बनी एक्सपायरी दवाइयां खुले में फेंक दी गयी है, जिससे पर्यावरण दूषित हो रहा है.

By RAKESH KUMAR | June 20, 2025 11:42 PM

मसलिया. मसलिया प्रखंड क्षेत्र के लहरजोरिया मैदान में खतरनाक रसायनों से बनी एक्सपायरी दवाइयां खुले में फेंक दी गयी है, जिससे पर्यावरण दूषित हो रहा है. यह दवाइयां किसी निजी मेडिकल स्टोर की होने की आशंका जतायी जा रही है. फार्मा के कीमती दवाइयां मैदान में फेंका हुआ देख ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी. इसकी सूचना पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने टीम गठित किया. टीम में डॉ उज्ज्वल कुमार पाल, तपन कुमार ठाकुर, पंकज कुमार सिंह आदि शामिल रहे. घटनास्थल पर पहुंचकर कुछ दवाइयां की सैंपल लेकर सीएचसी मसलिया लाया गया. टीम के सदस्यों ने बताया कि सारी दवाइयां किसी निजी मेडिकल की है. रात के अंधेरे में फेंक कर चला गया होगा. एकांत मैदान में जैसे-तैसे दवाइयां फेंकी हुई पायी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लहरजोरिया और बरमसिया गांव जाने वाले रास्ते के पास मैदान भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाएं पड़ी मिली है. जांच में पाया गया कि ये सारी दवाएं एक्सपायर है. ये दवाएं खतरनाक जहरीले रसायनों से बनती है. आम आदमी व जानवरों के लिए इनका खुले में फेंका जाना खतरनाक है. सभी एक्सपायरी दवाइयां को लाया जायेगा. वरीय अधिकारी को इसकी लिखित सूचना दी जायेगी. साथ में थाना को भी लिखित सूचना दी जायेगी. एक्सपायरी दवाओं को विधिवत जांच टीम के द्वारा जांच के बाद नष्ट किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है