डॉ रीना नीलिमा लकड़ा को परीक्षा नियंत्रक की सौंपी गयी जिम्मेदारी
कुलपति प्रो कुनुल कंदीर के निर्देश पर कुलसचिव डॉ राजीव रंजन शर्मा ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की.
दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक पद पर डॉ रीना नीलिमा लकड़ा की नियुक्ति की गयी है. कुलपति प्रो कुनुल कंदीर के निर्देश पर कुलसचिव डॉ राजीव रंजन शर्मा ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की. नियुक्ति राजभवन से प्राप्त अनुमोदन के आलोक में की गयीह है. डॉ रीना नीलिमा लकड़ा वर्तमान में एसपी महिला कॉलेज दुमका के अर्थशास्त्र विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. वे 2008 बैच की शिक्षिका हैं. पूर्व में एसपी महिला कॉलेज में प्रोफेसर इंचार्ज के रूप में भी सेवाएं दे चुकी हैं. डॉ लकड़ा को अधिकतम 6 माह या झारखंड लोक सेवा आयोग से नियमित नियुक्ति होने तक के लिए विश्वविद्यालय का प्रभारी परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है. वे डॉ जय कुमार साह से कार्यभार ग्रहण प्राप्त करेंगी. उल्लेखनीय है कि डॉ जय कुमार साह ने कार्यकाल के दौरान परीक्षा नियंत्रक के रूप में उत्कृष्ट कार्य किया. उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय में कई ऐतिहासिक पहलें हुईं. जैसे छात्रों को एक दिन में प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराना, पीएचडी नामांकन की प्रक्रिया शुरू करना, केंद्रीकृत मूल्यांकन व पेपर सेटिंग प्रणाली लागू करना तथा सत्र नियमित रखने के लिए निरंतर परीक्षाओं का आयोजन. इसके अतिरिक्त उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय ने दो दीक्षांत समारोह भी सफलतापूर्वक आयोजित किए. डॉ साह अब विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग में पुनः शिक्षण कार्यभार ग्रहण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
