रक्त की हर बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है : डीसी

एनसीसी कैडेट्स ने रक्तदान कर पेश की समाजसेवा की मिसाल, शिविर में दिखा उत्साह.

By ANAND JASWAL | August 28, 2025 7:36 PM

दुमका नगर. 4-झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी, दुमका द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में फुटबॉल स्टेडियम, कमार दुधानी में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. बड़ी संख्या में कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाजसेवा का परिचय दिया और यह संदेश दिया कि युवा पीढ़ी समाज के हित में सदैव तत्पर है. मुख्य अतिथि उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने शिविर का निरीक्षण किया और कैडेट्स से संवाद किया. उन्होंने रक्तदान को जीवनदायी कार्य बताते हुए कहा कि इससे न केवल किसी की जान बचती है बल्कि युवाओं में सेवा, त्याग और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित होती है. उन्होंने एनसीसी को अनुशासन, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रप्रेम की पाठशाला बताते हुए विशेष रूप से बालिकाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना की. उपायुक्त ने कैडेट्स से पढ़ाई और प्रशिक्षण दोनों में उत्कृष्टता हासिल कर समाज के लिए आदर्श बनने का आग्रह किया. इस अवसर पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल ने भी रक्तदान किया और इसे कैडेट्स के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बताया. उन्होंने उपायुक्त की उपस्थिति को प्रेरणादायी करार दिया और कैडेट्स को स्मृति चिह्न प्रदान कर आगे भी समाजोपयोगी कार्यों में सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया. अंत में कैडेट्स ने संकल्प लिया कि वे शिविर से मिली शिक्षाओं को आत्मसात कर भविष्य में समाजसेवा में योगदान देंगे. यह आयोजन दुमका के लिए गौरव का विषय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है