अतिक्रमण हटाने के बाद भी लग गयीं दुकानें, जाम का खतरा

मका शहर में अतिक्रमण के विरुद्ध समय-समय पर जिला प्रशासन और नगर परिषद का बुलडोजर चलता रहा है.

By RAKESH KUMAR | December 8, 2025 11:31 PM

दुमका नगर. दुमका शहर में अतिक्रमण के विरुद्ध समय-समय पर जिला प्रशासन और नगर परिषद का बुलडोजर चलता रहा है. मुख्य सड़क के किनारे की दुकानों को हटाने के साथ-साथ इन्हें बुलडोजर के माध्यम से तोड़ा भी जाता है. इसके अलावा इनपर कई बार जुर्माना भी लगाया गया है. इन्हें चेतावनी भी दी गयी है. कुछ समय के लिए कार्रवाई के डर से दुकानदार अपनी दुकानों को हटा लेते हैं, लेकिन उसके कुछ घंटों बाद ही पुन: वापस सड़कों का अतिक्रमण कर दुकानों को सजा लेते हैं. दुकानों में आनेवाले ग्राहक भी अपनी वाहनों को सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है. आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. भीड़ वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है. शहर के टीन बाजार, नीचे बाजार, जिला परिषद रोड सहित अनेकों स्थानों पर सड़कों पर अतिक्रमण करने के कारण आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिला प्रशासन और नगर परिषद की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को सड़कों का अतिक्रमण किए हुए दुकानों पर बुलडोजर चलाया था, लेकिन फिर से सड़कों का अतिक्रमण कर दुकानों को सज गया है. जिसके कारण सड़क में फिर से जाम की स्थिति बन जाती है. जिला प्रशासन के सख्त हिदायत के बाद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़कों का अतिक्रमण कर लिया जाता है. जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिसके कारण पैदल चलनेवाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा कभी-कभी इस अतिक्रमण के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है