किन्नरों ने दूसरे समूह पर धमकी देने का लगाया आरोप
आवेदन में माही किन्नर ने बताया कि वह बासुकीनाथ की रहनेवाली है, उसका एरिया देवघर, चकाई, जसीडीह, सिमुलतल्ला, घोरमारा , बासुकिनाथ, जरमुंडी, पालोजोरी, जामा, नोनीहाट, हंसडीहा, गोड्डा, रामगढ़ इत्यादि है. वह एरिया में बधाई मांगने जाती है. लेकिन किसी और जगह से कुछ किन्नर आकर हमें बधाई मांगने से मना करते हैं.
हंसडीहा. दो अलग-अलग किन्नर समूहों में आपसी विवाद बढ़ता जा रहा है. हंसडीहा थाने में रविवार को किन्नरों के एक समूह ने दूसरे पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. आवेदन में माही किन्नर ने बताया कि वह बासुकीनाथ की रहनेवाली है, उसका एरिया देवघर, चकाई, जसीडीह, सिमुलतल्ला, घोरमारा , बासुकिनाथ, जरमुंडी, पालोजोरी, जामा, नोनीहाट, हंसडीहा, गोड्डा, रामगढ़ इत्यादि है. वह एरिया में बधाई मांगने जाती है. लेकिन किसी और जगह से कुछ किन्नर आकर हमें बधाई मांगने से मना करते हैं. वे सभी मारपीट और जान मारने की धमकी देते हैं. वे उन लोगों के व्यवहार से परेशान हैं. सभी किन्नरों का अलग ग्रुप है. एरिया में धांधली करते हैं. 11 फरवरी को नोनीहाट में हुए विवाद को लेकर पिछले दिनों दूसरे किन्नर ग्रुप की नेतृत्वकर्ता पिंकी किन्नर द्वारा कार्रवाई को लेकर आवेदन दिया गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ग्रुप व नोनीहाट के कुछ लोगों को थाने बुलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
