जिला परिषद की जमीन पर बने मार्केट काम्प्लेक्स से हटेगा अवैध अतिक्रमण : डीडीसी

डीडीसी ने रामगढ़ बाजार के साथ-साथ कड़बिंधा में जिला परिषद की जमीन पर बने मार्केट काम्प्लेक्स की जमीन का निरीक्षण भी किया.

By BINAY KUMAR | December 11, 2025 10:42 PM

रामगढ़.

रामगढ़ बाजार में जिला परिषद की जमीन पर बने मार्केट काम्पलेक्स में अवैध अतिक्रमण की जांच के लिये गुरुवार को जिले के उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान रामगढ़ पहुंचे. उनके साथ जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल भी थे. डीडीसी ने रामगढ़ बाजार के साथ-साथ कड़बिंधा में जिला परिषद की जमीन पर बने मार्केट काम्प्लेक्स की जमीन का निरीक्षण भी किया. रामगढ़ में मार्केट काम्प्लेक्स के निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण की शिकायतें सही पायी गयी. अधिकारियों ने पाया कि रामगढ़ बाजार में निर्मित मार्केट काम्प्लेक्स के सामने सब्जी विक्रेताओं द्वारा अनधिकृत रूप से दुकान लगा दिए जाने के कारण ग्राहकों को दुकान तक पहुंचने में काफी कठिनाई होती है. खासकर रामगढ़ बाजार में लगने वाले गुरुवार एवं रविवार को साप्ताहिक हाट के दौरान कई बार जाम की स्थिति बन जाती है. अवैध अतिक्रमण के कारण आए दिन दुकानदारों के बीच विवाद भी होता रहता है. अतिक्रमण के कारण जिला परिषद से दुकान लेने वाले दुकानदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. पीड़ित दुकानदारों द्वारा भी उप विकास आयुक्त से रामगढ़ बाजार स्थित मार्केट काम्प्लेक्स से अतिक्रमण हटाने का लिखित अनुरोध किया गया है. दुकानदारों के अनुरोध पर ही उप विकास आयुक्त ने गुरुवार को जिला परिषद की जमीन पर हुए अतिक्रमण का निरीक्षण किया है. उन्होंने बताया कि जिला परिषद की जमीन पर से जल्द ही अतिक्रमण हटाया जाएगा. उप विकास आयुक्त एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कड़बिंधा में जिला परिषद की जमीन पर बने मार्केट काम्प्लेक्स के निरीक्षण के बाद यहां बनने वाले प्रस्तावित विवाह भवन के लिए जमीन का निरीक्षण भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है