मसानजोर डैम के समीप सड़क किनारे हटाया गया अतिक्रमण

दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क पर मसानजोर डैम के पास पहाड़ की गोद में सड़क किनारे लगे अवैध अतिक्रमण को दुमका अंचलाधिकारी अमर कुमार और थाना प्रभारी अवधेश कुमार की मौजूदगी में जेसीबी से हटाया गया। सुरक्षा कारणों से स्थायी और अस्थायी दुकानें हटाई गईं, क्योंकि चट्टान धंसने का खतरा था। एक पक्की दुकान बंद होने के कारण तत्काल नहीं तोड़ी जा सकी, उसे नोटिस देकर खाली कराया जाएगा। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें स्वयं हटा दीं। कार्रवाई के दौरान आमीन अंगद पाल और मसानजोर थाने की पुलिस भी मौजूद थी।

By ANAND JASWAL | September 3, 2025 7:40 PM

रानीश्वर : दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क पर मसानजोर डैम के पास सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया गया. दुमका के अंचलाधिकारी अमर कुमार और मसानजोर थाना प्रभारी अवधेश कुमार की उपस्थिति में जेसीबी मशीन से सड़क के बायीं ओर पहाड़ की गोद में लगी दुकानें हटाई गईं. एक पक्की दुकान बंद होने के कारण फिलहाल नहीं तोड़ी जा सकी. अंचलाधिकारी अमर कुमार ने बताया कि उपायुक्त दुमका के आदेश से सुरक्षा की दृष्टि से पहाड़ की गोद में सड़क किनारे लगी अस्थायी और स्थायी दुकानों को हटाया गया है, क्योंकि ऊपर से चट्टान धंसने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बंद दुकान को नोटिस देकर खाली कराया जाएगा. इस दौरान कुछ दुकानदारों ने अपनी अस्थायी दुकानें खुद ही हटा लीं. आमीन अंगद पाल और मसानजोर थाने के पुलिस बल भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है