हंसडीहा पहुंचकर सीओ ने अतिक्रमण हटाने का दिया आदेश

हंसडीहा-सरैयाहाट रोड व गोड्डा रोड में अतिक्रमण किये जाने से भयावह स्थिति है. अंचलाधिकारी ने मंगलवार तक की दी मोहलत, बुधवार से की जाएगी कार्यवाही.

By RAKESH KUMAR | May 10, 2025 11:06 PM

हंसडीहा. हंसडीहा में चहुंओर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे सड़कें संकरी हो गयी है. खासकर हंसडीहा-सरैयाहाट रोड व गोड्डा रोड में अतिक्रमण किये जाने से भयावह स्थिति है. मामला संज्ञान में आने के बाद अतिक्रमण हटवाने को लेकर अंचलाधिकारी राहुल कुमार शानु अपनी टीम के साथ पहुंचे. जहां मुख्य चौराहे से गोड्डा रोड स्थित रेलवे फटक तक दुकानदारों व घर वालों की ओर से एनएच सड़क की जमीन का स्थायी रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है. वरीय अधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी राहुल कुमार शानु, राजस्व कर्मचारी सुनील मुर्मू, अंचल अमीन कुलदीप राम एवं स्थानीय ग्राम प्रधान सतवन सिंह द्वारा गोड्डा रोड के हटिया मोड़ तक लगभग तीन दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर मंगलवार तक अतिक्रमण हटाने का मौखिक आदेश दिया गया. अंचलाधिकारी ने कहा कि बुधवार को पुनः जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी. साथ ही हटिया मोड़ से रेलवे फटक तक भी अतिक्रमणकारियों को चिह्नित किया जाएगा. हंसडीहा में बाइपास बनने की खबर से एनएच-133 के इस सड़क पर लोगों द्वारा बेखौफ नये निर्माण के साथ अतिक्रमण किया जा रहा है. जबकि इस सड़क की चौड़ाई 35 से 40 मीटर की है. वहीं अतिक्रमण से निरंतर दुर्घटना भी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है