राजद की बैठक में संगठन मजबूती पर जोर

जिला राष्ट्रीय जनता दल की बैठक जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें संगठन को नये सिरे से मजबूत करने के लिए नये क्षमतावान लोगों को जोड़ने का निर्णय लिया.

By ANAND JASWAL | July 1, 2025 8:18 PM

संवाददाता, दुमका जिला राष्ट्रीय जनता दल की बैठक जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें संगठन को नये सिरे से मजबूत करने के लिए नये क्षमतावान लोगों को जोड़ने का निर्णय लिया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि सांगठनिक चुनाव की घोषणा के साथ नियमानुसार सारी कमेटी स्वतः भंग हो चुकी है. वर्तमान में जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष के अलावा कोई पार्टी पदाधिकारी नहीं है. किसी प्रकोष्ठ के भी कोई पदाधिकारी अभी दुमका जिला में नहीं है. वरीय नेता प्रवीर कुमार वर्मा ने बताया कि कुछ लोग राजद के पदाधिकारी बन कर लोगों को दिग्भ्रमित कर दल को कमजोर करने का कार्य कर रहे हैं. ऐसे लोगों से वार्तालाप करने के लिए कमेटी द्वारा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के नेता बाबूराम हांसदा को अधिकृत किया गया. इस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ऐसे लोगों की कार्यशैली में सुधार नहीं होता है तो उनलोगों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी. नगर अध्यक्ष तथा प्रखंड अध्यक्षों को प्रखंड कमेटी का जल्द गठन करने का निर्देश दिया. बैठक में राजद नेता प्रवीण कुमार वर्मा, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के नेता बाबूराम हांसदा, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद पंडित, जितेश कुमार दास, मो लतीफ, पंकज यादव, ललित यादव, शिकारीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल, जामा प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर पंडित, मसलिया प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राउत, जरमुंडी प्रखंड अध्यक्ष गणेश भंडारी बासुकीनाथ नगर अध्यक्ष छतीस महतो, दुमका प्रखंड अध्यक्ष पंकज यादव, जयधन मुर्मू, अनूपलाल मुर्मू, अनिल पंडित, मयंक रंजन, अनिल राउत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है