किलकारी के जरिये शिशु मृत्यु दर कम करने पर जोर

रशिक्षण प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य, मोबाइल एकेडमी व किलकारी से संबंधित दिया गया. राज्य पर्यवेक्षक सुब्रतो राय, ज्वाला प्रसाद और कार्यक्रम पदाधिकारी वरुण द्वारी ने सभी सीएचओ और एएनएम को बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिशु मृत्यु दर को कम करना है.

By RAKESH KUMAR | July 6, 2025 11:36 PM

सरैयाहाट.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ और एएनएम को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभा रानी ने की. प्रशिक्षण प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य, मोबाइल एकेडमी व किलकारी से संबंधित दिया गया. राज्य पर्यवेक्षक सुब्रतो राय, ज्वाला प्रसाद और कार्यक्रम पदाधिकारी वरुण द्वारी ने सभी सीएचओ और एएनएम को बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिशु मृत्यु दर को कम करना है. इसके तहत गर्भवती महिला और बच्चों को गुणवत्तापूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. श्री राय ने बताया कि किलकारी भारत सरकार की मुफ्त सेवा है. इसके तहत मां के गर्भावस्था से लेकर जन्म लेने वाले बच्चों के लिए एक साल तक स्वास्थ्य सलाह हर हफ्ते उसके रजिस्टर्ड मोबाइल में दी जाती है. प्रशिक्षण में सीएचओ और एएनएम को निर्देशित किया गया कि वे लाभुक महिला के स्वयं का या घर के किसी सदस्य के मोबाइल नंबर ही ऑनलाइन इंट्री करें. अगर मोबाइल नंबर गलत दिया जाता है, सेवा नहीं मिल पायेंगी. मौके पर बीपीएम रॉबिंसन मरांडी, ओमप्रकाश, स्वास्थ्य प्रशिक्षक सुशील कुमार दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है