रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने पर दिया जोर
प्रखंड के भातुडिया बी में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी द्वारा गुरुवार को सखी मंडल संवाद का आयोजन किया गया.
रामगढ़. प्रखंड के भातुडिया बी में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी द्वारा गुरुवार को सखी मंडल संवाद का आयोजन किया गया. इसमें बिरसा रेशम धागा उत्पादक संघ से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुईं. मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा एवं जेएसएलपीएस अधिकारियों ने कार्यक्रम का उद्देश्य रेशम उत्पादन को बढ़ावा देना और सखी मंडल की आजीविका को सुदृढ़ करना स्पष्ट किया. डीडीसी ने कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर की प्रक्रिया का निरीक्षण किया. महिलाओं की समस्याएं सुनकर उत्पादन वृद्धि हेतु सुझाव दिया. उन्होंने धागा कटाई मशीन से रेशम धागा निकालने की प्रक्रिया भी देखी. संवाद में रीलिंग की गुणवत्ता सुधार, प्रशिक्षण की आवश्यकता, विपणन सहयोग, बिजली-पानी की उपलब्धता और नए खरीदारों की पहचान जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. यह आयोजन रेशम उत्पादक महिलाओं को तकनीकी ज्ञान और सतत आजीविका के अवसर प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
