कर्मयोगी अभियान से गांवों के समग्र विकास पर जोर
आदि कर्मयोगी अभियान के तहत अंचल सभागार में बीडीओ के निर्देशानुसार ग्राम स्तरीय मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
बासुकिनाथ. आदि कर्मयोगी अभियान के तहत अंचल सभागार में बीडीओ के निर्देशानुसार ग्राम स्तरीय मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसमें पंचायत सहायक, मोबलाइजर, पोषण सखी व जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने भाग लिया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अक्षय कुमार साह ने बताया कि प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के चयन की प्रक्रिया, विकास योजनाओं के पारित करने की विधि और गांवों में गतिविधियों के संचालन पर जानकारी दी गयी. अनुसूचित जनजाति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रखंड के 26 पंचायत के 175 गांवों का चयन किया गया है. इसमें शिक्षा, ग्रामीण विकास, वन, कल्याण और बाल विकास परियोजना समेत सात विभागों के सामूहिक सहयोग से गांव का समग्र विकास किया जायेगा. मंत्रालय द्वारा जारी सात बिंदुओं पर गाइडलाइंस के आधार पर आदिवासी बहुल गांवों में योजनाओं को धरातल पर उतारने का लक्ष्य है. यह कार्यक्रम जनजातीय समुदाय को सशक्त सहभागिता प्रधान और जिम्मेदार शासन का भागीदार बनाने का प्रयास करता है. इसका मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना, जनजातीय ग्रामों में विकास करना है. शिक्षा, स्वास्थ्य, जलशक्ति, पेयजल व स्वचछता जैसा क्षेत्र शामिल है. प्रशिक्षण में मोबलाईजर, पंचायत सहायक, पोषण सखी, जेएसएपीएस के एसएचजी समूह के सदस्य प्रखंड समन्वयक स्नेहाशीष, आकांक्षी प्रखंड समन्वयक राजू कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
