दुमका में राज्यस्तरीय एकलव्य विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
प्रशिक्षु आइएएस, एनसीसी के कर्नल, खेल पदाधिकारी व डीएसपी ने किया शुभारंभ
दुमका. दुमका में राज्यस्तरीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता (इएमआरएस स्पोर्ट्स मीट) का शुभारंभ सोमवार को काठीजोरिया स्थित प्लस टू एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में हुआ. दुमका में सहायक दंडाधिकारी के पद पर पदस्थापित प्रशिक्षु आइएएस नाजिस अंसारी, 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी दुमका के कमान अधिकारी कर्नल अनिल यादव, जिला खेल पदाधिकारी तूफान पोद्दार और प्रोबेसनर डीएसपी विशाल भारद्वाज ने की. पहले दिन हुए कबड्डी और खो-खो दोनों ही प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज कर इएमआरएस तसरिया, गोड्डा की टीम ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया. आयोजन और संचालन में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों में से सुखमती सोरेन, रंजू कुमारी, पुष्पलता झा, सुजाता था, नकुल प्रसाद मांझी, आकाश मंडल, दीनबंधू, मृणालनी, मरियम, मैरी, अनादि गोराई, नीतिश राय, रजनीश सिंह, पवन कुमार, सौरभ कुमार, विपुल कुमार सराहनीय भूमिका निभायी. खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा : नाजिस अंसारी प्रशिक्षु आइएएस नाजिस अंसारी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है. यह हमारे शारीरिक व मानसिक दोनों ही विकास का स्रोत है. खेल बच्चों के भविष्य को संवारने का माध्यम बन चुके हैं. खेल से जीवन स्तर सुधरता है. यह सफलता की नयी राह खोलता है. उन्होंने खिलाड़ियों को पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करने और निष्पक्ष प्रतियोगिता की अपील की. कर्नल अनिल यादव ने कहा कि अनुकूल परिस्थितियों में तो सभी अपना पराक्रम दिखाते हैं. विपरीत परिस्थितियों से जो लड़कर जीतता है वही सच्चा खिलाड़ी होता है. खेल के क्षेत्र में अपना, अपने परिवार का, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें. तुफान पोद्दार ने कहा कि खेल जीवन को सरल, संतुलित बनाता है, खेल से शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, ऊर्जा बढ़ती है, नियमित खेल से शरीर फिट और सक्रिय रहता है. मानसिक तनाव और चिंता कम होती है. खेल से अनुशासन और एकाग्रता में सुधार होता है. छह एकलव्य विद्यालयों की 500 छात्राएं ले रही हैं हिस्सा प्रभारी प्राचार्य लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह ने बताया कि एकलव्य मॉडल आवासीय बालिका विद्यालय काठीजोरिया के सौजन्य से प्रतियोगिता 8 से 10 सितंबर तक आयोजित हो रही है. इसमें राज्य के गोड्डा, पश्चिम सिंहभूम, लोहरदगा, गिरिडीह, धनबाद और दुमका की आदर्श एकलव्य विद्यालयों की 500 छात्राएं हिस्सा ले रही हैं. प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, वॉलीबॉल, योग, बैडमिंटन, शतरंज और तीरंदाजी के मुकाबले शामिल हैं. कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता में इएमआरएस तसरिया गोड्डा का जलवा इएमआरएस अंतर-विद्यालय खेल प्रतियोगिता में इएमआरएस तसरिया, गोड्डा की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कबड्डी और खो-खो दोनों में विजेता का खिताब अपने नाम किया. कबड्डी प्रतियोगिता में इएमआरएस तसरिया, गोड्डा की टीम विजेता रही. टीम में सुमित्रा हांसदा, शर्मिला टुडू, लक्ष्मी बस्की, मुस्कान टुडू, सरिता मरांडी, ललिता मरांडी, अंजुला टुडू, शीत कुमारी सोरेन, प्रियंका टुडू और सुचिता सोरेन ने दमदार खेल दिखाया. उप विजेता इएमआरएस तोड़सुंदरी, पश्चिम सिंहभूम की टीम रही, जिसमें गीता बांकिरा, रानी बिरुआ, सानिया पाट पिंगुआ, अंबिका उरांव, शीतल मुर्मू, बिंती गागरा, किरण पूर्ति, जनवी हेंब्रम, प्रतिमा सोरेन और चांदनी टुडू शामिल थीं. खो-खो में भी इएमआरएस तसरिया, गोड्डा की टीम ने खिताब जीता. टीम में सावित्री हांसदा, लुखिमुनी हांसदा, अनुप्रिया मुर्मू, अंजु टुडू, लक्ष्मी हेंब्रम, रेनू मालतो, प्रीति हेंब्रम, अरुणा हेंब्रम, सावित्री मरांडी, सुशीला बस्की, रीमा हेंब्रम और प्रियंका हेंब्रम शामिल थीं. उप विजेता इएमआरएस तोड़सुंदरी, पश्चिम सिंहभूम की टीम रही, जिसमें मंजू गागरा, मनकुमारी मुर्मू, प्रियांशु आल्दा, सुनंदा बिरुआ, सरिता सिंह, गीता चंपिया, संध्या बांकिरा, मेनोती सिंकू और राखी महली ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
