शिक्षा मानव जीवन का आधार व भाषा उसकी आत्मा है : रेखा साव
इसका उद्देश्य शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा की मूलभूत समझ प्रदान करना और कक्षा-कक्ष में इसके उपयोग के लिए आत्मविश्वास विकसित करना था.
डायट दुमका में अंग्रेजी भाषा कौशल प्रशिक्षण संपन्न संवाददाता, दुमका जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में अंग्रेजी भाषा कौशल से जुड़े शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा की मूलभूत समझ प्रदान करना और कक्षा-कक्ष में इसके उपयोग के लिए आत्मविश्वास विकसित करना था. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सुनना, बोलना, पढ़ना और लिखना जैसे बुनियादी कौशलों पर अभ्यास कराया गया. समूह कार्य, संवाद अभ्यास, भूमिका-निर्माण और गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धतियों को अपनाकर प्रशिक्षण को अधिक रोचक और प्रभावी बनाया गया. प्रशिक्षकों ने स्पष्ट किया कि सभी भाषाओं का समान महत्व है, किंतु अंग्रेजी का ज्ञान बच्चों को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर अवसर दिलाने में सहायक होता है. समापन पर डायट की संकाय सदस्य रेखा साव ने प्रशिक्षक नुपूर माला व प्रतिभागियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव जीवन का आधार है. भाषा शिक्षा की आत्मा है. वैश्वीकरण के दौर में अंग्रेजी का महत्व और भी बढ़ गया है, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय संप्रेषण की भाषा है. अंग्रेजी का ज्ञान न केवल शिक्षकों की व्यावसायिक दक्षता बढ़ायेगा, बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य को भी उज्ज्वल बनायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
