कम उम्र में विवाह से पड़ता है नकारात्मक प्रभाव : समन्वयक
राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा में प्रवाह और सिनी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
शिकारीपाड़ा. राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा में प्रवाह और सिनी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें प्रभारी प्राचार्य जुलकर अंसारी ने विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय आने और शिक्षा को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 और आपातकालीन सेवा नंबर 112 के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी. परियोजना समन्वयक प्रेम कुमार ने बाल विवाह के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कम उम्र में विवाह से स्वास्थ्य, शिक्षा, करियर और बचपन पर गंभीर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. सिनी संस्था के देवेंद्र कुमार गुप्ता ने कानूनी प्रावधान और दंड के नियमों की जानकारी दी. बाल विवाह के विरुद्ध आवाज उठाने की भूमिका पर जोर दिया. मौके पर रवि रंजन ठाकुर व रोजलिना सोरेन, सिद्धार्थ शंकर दे, रामानंद घोष, प्रेमचंद हेंब्रम, प्रियंका कुमारी, आशा किरण मुर्मू, दीपक कुमार, नवल किशोर साह, किशोर कुमार चंद्र, विष्णु कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
