बासुकिनाथ. श्रावणी मेला के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार और एसडीओ कौशल कुमार ने जरमुंडी प्रखंड सभागार में बस मालिकों, ई-रिक्शा (टोटो) चालकों और संचालकों के साथ बैठक की. अधिकारियों ने सभी को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने और अनियंत्रित स्थानों पर बस रोककर सवारी उठाने से परहेज करने को कहा, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न न हो. नियम उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. एसडीओ ने स्पष्ट किया कि बिना निबंधन, बीमा या ड्राइविंग लाइसेंस वाले ई-रिक्शा को मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं मिलेगा और पकड़े जाने पर टोटो जब्त कर लिया जाएगा. टोटो चालक नेता और सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल ने सावन में रूट तय न होने से हो रही समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया. उनके सुझाव पर सहमति जताते हुए एसडीओ ने श्रावणी मेला में रिंग रोड क्यू कॉम्पलेक्स के समीप तक जाने के लिए टोटो का रूट निर्धारित किया. एसडीओ ने बासुकिनाथ बस स्टैंड से रिंग रोड होते हुए बेलगुमा रोड स्थित क्यू कॉम्पलेक्स तक टोटो के लिए निर्धारित रूट की घोषणा की और पास जारी करने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें