जांच के दौरान आठ वाहनों का कटा चालान

गोपीकांदर थाना गेट के सामने सड़क हादसे के संदर्भ में थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत के नेतृत्व में गुरुवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.

By RAKESH KUMAR | August 21, 2025 11:22 PM

गोपीकांदर. दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग गोपीकांदर थाना गेट के सामने सड़क हादसे के संदर्भ में थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत के नेतृत्व में गुरुवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दोपहिया से लेकर 18 पहिया ट्रेलर वाहनों का चालान काटा गया. बड़े वाहनों का चालान सीट बेल्ट नहीं लगाने व दोपहिया वाहनों की डिक्की हेलमेट व कागजात की जांच की गयी. आठ वाहनों में गड़बड़ी पायी गयी. इसमें पांच ऑफलाइन और तीन ऑनलाइन चालान काटा गया. वाहन चेकिंग अभियान में एएसआइ धर्मल मांझी, बृजमोहन सिंह, सत्यम कुमार, डब्लू राय, सहायक पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है