आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट में पेश हुए गोड्डा सांसद

झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ऋषि पल्लव और प्रतीक झा ने की

By Prabhat Khabar | April 6, 2024 11:12 PM

दुमका कोर्ट. भाजपा नेता और गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से मामले में शनिवार को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश जितेंद्र राम के न्यायालय में उपस्थित हुए. जहां दोनों पक्षों ने बहस किया. सांसद की ओर से बहस झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ऋषि पल्लव और प्रतीक झा ने की, वहीं दूसरी ओर अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक लोक अभियोजन खुशबुद्दीन अली ने बहस किया. बचाव पक्ष ने बहस के साथ लिखित बहस भी दाखिल किया था इसलिए अभियोजन पक्ष ने न्यायालय से लिखित बहस दाखिल करने के लिए एक समय की मांग की और न्यायालय ने अभियोजन पक्ष को 10 अप्रैल की तिथि निर्धारित किया. संभवतः उसके अगली तिथि को केस जजमेंट पर फिक्स होगा. मामला गोड्डा थाना कांड संख्या 96/2019 से संबंधित है, जिसमें उस समय के गोड्डा के तत्कालीन अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला के लिखित आवेदन पर भादवि की धारा 188,171 जी के तहत आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version