ट्रक पलटा, दुमका-भागलपुर मार्ग डेढ़ घंटे रहा जाम

बैसा फुटबॉल मैदान के पास शनिवार देर रात गिट्टी से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के कारण सड़क पर गिट्टी फैल गयी.

By ANAND JASWAL | September 14, 2025 7:27 PM

प्रतिनिधि, नोनीहाट दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के बैसा फुटबॉल मैदान के पास शनिवार देर रात गिट्टी से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के कारण सड़क पर गिट्टी फैल गयी. मार्ग पर लगभग डेढ़ घंटे तक यातायात ठप रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक दुमका से आ रहा था. चालक के नियंत्रण खो देने से पलट गया. सौभाग्य से हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही जामा पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए सड़क पर बिखरी गिट्टी को किनारे करवा कर ट्रक को भी हटाया. इसके बाद दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर आवागमन पुनः बहाल हो गया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है