नशे में धुत बेटे ने मां पर किया चाकू से वार, भर्ती
गोपीकांदर थाना क्षेत्र के मधुबन आदिवासी टोला की घटना.
प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के मधुबन आदिवासी टोला में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. यहां नशे में धुत बेटे ने अपनी ही मां पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल महिला मुन्नी सोरेन मूसना पंचायत के दीघा गांव में अपनी बेटी के ससुराल आयी थीं. जानकारी के अनुसार, दूसरे दिन बेटा भी अपनी मां से मिलने दीघा गांव पहुंच गया. उस समय वह अधिक नशे में था. घर लौटने के लिए मां से 500 रुपये की मांग कर रहा था. पैसे नहीं देने पर आरोपी बेटे ने गुस्से में आकर मां के पेट में चाकू से वार कर दिया. वार इतना तेज था कि मुन्नी सोरेन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ीं. घटना की जानकारी मिलते ही बेटी सुमित्रा सोरेन ने तत्काल प्राइवेट वाहन की व्यवस्था कर घायल मां को गोपीकांदर सीएचसी पहुंचाया. वहां मौजूद चिकित्सक डॉ रवि शंकर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दुमका के पीजेएमसीएच रेफर कर दिया. सुमित्रा सोरेन ने बताया कि पहले मां का इलाज कराया जा रहा है. स्वस्थ होने के बाद लिखित शिकायत थाने में दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
