शराब के नशे में बेटे ने की सौतेली मां की हत्या

टोंगरा थाना क्षेत्र की तारिणी पंचायत के सरमलिया टोला की घटना

By ANAND JASWAL | October 30, 2025 10:29 PM

रानीश्वर. टोंगरा थाना क्षेत्र के तारिणी पंचायत के सरमलिया टोला में बुधवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. शराब के नशे में धुत्त बेटे ने अपनी सौतेली मां मोंगली पुजहरनी (50 वर्ष) की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पुत्र सुखलाल पुजहर वहीं बैठा रहा. स्थानीय लोगों ने परिजनों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया और रातभर गांव में ही निगरानी में रखा. बाद में पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही टोंगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीजेएमसीएच दुमका भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों के अनुसार, मोंगली पुजहरनी सुखलाल की सौतेली मां थीं. उसकी पहली मां की मृत्यु के बाद पिता रासो पुजहर ने अपनी साली मोंगली से विवाह कर लिया था. मोंगली का अपना कोई संतान नहीं था. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी पुत्र सुखलाल पुजहर को लंबे समय से शराब की लत थी. वह कोई स्थायी काम नहीं करता था और अक्सर नशे में घर में झगड़ा करता रहता था. बुधवार की शाम भी किसी बात पर विवाद हुआ और आवेश में आकर उसने लाठी से सौतेली मां के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि पिता रासो पुजहर जब तक घर पहुंचे, तब तक मोंगली की जान जा चुकी थी. चिखने चिल्लाने पर आसपास के लोग जुट गए और युवक को पकड़कर रात भर रखा. पुलिस सुबह में गांव पहुंची और गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है