बिलकांदी पंचायत के मेहंदीपुर गांव में पेयजल संकट गहराया

चापानलों की मरम्मत के लिए पंचायत सचिव और मुखिया को कई बार अनुरोध किया गया, लेकिन अब तक चापानलों की मरम्मत नहीं करायी गयी है.

By RAKESH KUMAR | April 22, 2025 11:53 PM

रानीश्वर. बिलकांदी पंचायत के मेहंदीपुर गांव में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्थित चापानलों की मरम्मत के लिए पंचायत सचिव और मुखिया को कई बार अनुरोध किया गया, लेकिन अब तक चापानलों की मरम्मत नहीं करायी गयी है. गांव में कुल आठ चापानल हैं, जिनमें से पांच खराब हैं या कम पानी निकलते हैं. कई चापानल से ऊंची सड़क हो गयी है, जिससे वहां गंदा पानी जमा हो जाता है. ग्रामीणों को परेशानी होती है. ग्रामीणों शिशिर मंडल, गणेश लोहार, राजू लोहार, सुभाष मंडल आदि ने बताया कि गांव में करीब 120 घर हैं. आबादी 500 से अधिक है. इसके अलावा, कोलारकोंदा दिगुली जलापूर्ति भी ठप पड़ी है. गांव में जलमीनार भी नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर गर्मी से पहले चापानलों की मरम्मत नहीं करायी जाती है तो गांव में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो जायेगा. उल्लेखनीय है कि हाल ही में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने प्रखंड मुख्यालय में पंचायत सचिवों के साथ बैठक की थी. 15वीं वित्त आयोग योजना से पंचायत में खराब चापानलों और जलमीनार की मरम्मत कराने का निर्देश दिया था, ताकि गांवों में पेयजल संकट से निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है