शादीपुर-इसमल्ला के बीच बना डायवर्सन फिर टूटा, आवागमन ठप
दलाही, आमगाछी, कुसुमघाटा, हथियापाथर पंचायत के दर्जनों गांवों के लिए मुख्य सड़क है. इस सड़क से दलाही होते हुए प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय तक लोग पहुंचते है.
मसलिया. लगातार हो रही बारिश से इसमल्ला-शादीपुर के बीच निर्माणाधीन पुल के पास बनाया गया डायवर्सन फिर से बह गया. इससे आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है. दलाही से रानीबहाल मुख्यपथ पर पुल का निर्माण हो रहा है. दलाही, आमगाछी, कुसुमघाटा, हथियापाथर पंचायत के दर्जनों गांवों के लिए मुख्य सड़क है. इस सड़क से दलाही होते हुए प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय तक लोग पहुंचते है. पुराना जर्जर पुल को तोड़कर नये सिरे से पुल का निर्माण कार्य चार-पांच महीने पूर्व शुरू हुआ है. निर्माण धीमी होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इस वर्ष की अतिवृष्टि से जनजीवन अस्त व्यस्त हैं. पानी की तेज धार डायवर्सन को बहा ले जाती है. पिछले चार दिनों से डायवर्सन टूटा है. लोगों को लंबी दूरी तय कर गंतव्य स्थान तक पहुंचने को मजबूर है. दोपहिया व चारपहिया वाहन की आवागमन पूर्ण रूप से बंद है. ग्रामीणों की मांग है कि अविलंब डायवर्सन का निर्माण हो और पुनः यातायात चालू हो. बेड़ियाचक गांव में मिट्टी का घर गिरा दलाही. मसलिया प्रखंड क्षेत्र के मसानजोर पंचायत अंतर्गत बेदियाचक गांव में बीते रात रवि पूजहर का घर का दीवार गिर गया. घर के परिवार के लोगों को रहने आशियाना छीन गया. रवि पुजहर के अनुसार बारिश के कारण दीवार का नींव कमजोर हो गयी थी. इस कारण बीती रात भरभरा कर गिर गया. अतिवृष्टि से जामजुड़ी में विधवा का कच्चा मकान गिरा रानीश्वर. अतिवृष्टि से बिलकांदी पंचायत के जामजुड़ी गांव में विधवा महिला का कच्चा मकान गिर गया है. गांव के विधवा महिला सुमी हेंब्रम का मिट्टी का मकान गिर गया है. जिससे उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है. जानकारी के अनुसार सुमी हेंब्रम फिलहाल एक झोपड़ी में रह रही है, उसके दो बेटे में से बड़े का देहांत हो चुका है, जबकि छोटा बेटा अलग रहता है. सड़क पर बिजली खंभा रहने से हादसे का डर रानीश्वर. रघुनाथपुर–बरमसिया पथ पर आसनबनी बाजार में सड़क पर बिजली खंभा होने से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है. आसनबनी चौक से बजरंगबली मंदिर तक कई बिजली खंभे सड़क पर स्थित हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले यह सड़क आरइओ विभाग के अधीन थी और सिंगल लेन थी, तब खंभे सड़क किनारे थे. लगभग एक दशक पहले सड़क पथ निर्माण विभाग में जाने के बाद चौड़ीकरण किया गया, लेकिन खंभे नहीं हटाये गये. पिछले महीने और बोराडंगाल में बाइक सवार खंभे से टकरा गये थे. बोराडंगाल में खंभा हटाया गया, लेकिन आसनबनी में अभी भी लोहे और कंक्रीट के खंभे हैं. स्थानीय लोग चाहते हैं कि खंभे हटाकर कवर वाले बिजली तार लगाए जाये. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी इस पर कोई योजना नहीं बनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
