हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस के स्वागत को लेकर हुई चर्चा

जिला अधिवक्ता संघ की सामान्य बैठक शुक्रवार को संघ कार्यालय में आयोजित की गयी. अध्यक्षता संघ अध्यक्ष निशिकांत प्रसाद और महासचिव राकेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से की.

By RAKESH KUMAR | November 21, 2025 11:42 PM

दुमका कोर्ट. जिला अधिवक्ता संघ की सामान्य बैठक शुक्रवार को संघ कार्यालय में आयोजित की गयी. अध्यक्षता संघ अध्यक्ष निशिकांत प्रसाद और महासचिव राकेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से की. बैठक में आगामी 13 दिसंबर को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान के दुमका आगमन पर स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप देने पर विस्तृत चर्चा हुई. महासचिव राकेश कुमार यादव ने कहा कि सभी अधिवक्ता शालीनता और अनुशासन का पालन करते हुए चीफ जस्टिस का स्वागत करें. अध्यक्ष निशिकांत प्रसाद ने कहा कि अधिवक्ताओं की एकजुटता न्यायालय परिसर में सकारात्मक माहौल बनाती है. उन्होंने कहा कि न्यायाधीश और अधिवक्ता न्यायिक प्रक्रिया के दो महत्वपूर्ण पक्ष हैं, इसलिए इस विशेष अवसर पर सभी का सहयोग आवश्यक है. चीफ जस्टिस के सिविल कोर्ट निरीक्षण को देखते हुए न्यायालय परिसर की साफ-सफाई और अन्य तैयारियाँ तेजी से की जा रही हैं. बैठक में संयुक्त सचिव सोमनाथ दे, कोषाध्यक्ष बिमलेंदु प्रसाद सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है