झामुमो की बैठक में संगठन मजबूती व एसआइआर पर चर्चा

झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रखंड स्तरीय बैठक गुरुवार को डाक बंगला परिसर में हुई. अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष संतोष मरांडी ने की.

By ANAND JASWAL | December 18, 2025 8:41 PM

प्रतिनिधि, गोपीकांदर झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रखंड स्तरीय बैठक गुरुवार को डाक बंगला परिसर में हुई. अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष संतोष मरांडी ने की. बैठक में संगठन को मजबूत करने व कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे एसआइआर अभियान को लेकर विशेष चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि एसआइआर के तहत किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से वंचित न हो, इसके लिए आम लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है. मतदाताओं को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने और प्रक्रिया को समझाने में पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया. प्रखंड अध्यक्ष संतोष मरांडी ने कहा कि हर कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में आगे आकर मतदाताओं को सहयोग करें. ताकि सभी योग्य मतदाताओं का नाम सूची में सुरक्षित रह सके. उन्होंने संगठनात्मक एकजुटता पर भी बल दिया. बैठक में प्रखंड सचिव सुलेमान हांसदा, जिला परिषद सदस्य निशा सबनम हांसदा, सांसद प्रतिनिधि ज्योतिष बास्की, माइकल हेंब्रम, केंद्रीय सदस्य हाराधन पाल, मीडिया प्रभारी निजू मंडल, केंद्रीय समिति सदस्य पोलीना मुर्मू, पूर्व विधायक प्रतिनिधि लखींचद मंडल, कुबराज बेसरा, दशरथ भगत, अमरनाथ भगत, समरी हांसदा, श्यामलाल गृही, अर्नेस्ट हांसदा, शीला सोरेन, बदरुल शेख, शंकर राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है