बूथ स्तर पर संगठन मजबूत बनाने पर चर्चा
निरीक्षण भवन परिसर रघुनाथपुर में शुक्रवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मानू खान की अध्यक्षता में हुई.
रानीश्वर. पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन परिसर रघुनाथपुर में शुक्रवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मानू खान की अध्यक्षता में हुई. इसमें एआइसीसी सदस्य सूरज सिंह ठाकुर, प्रदेश संगठन प्रभारी विजेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रियाज अंसारी, प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे. आगंतुक नेताओं का माला पहनाकर स्वागत किया. बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने पर चर्चा हुई. पंचायत कमेटी गठन पर बल दिया गया. दुमका जिले में 2 से 8 सितंबर तक संगठन सृजन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उतारने की मांग भी उठी. प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं से जिला अध्यक्ष चयन को लेकर राय ली गयी. बैठक में जोसेफ टुडू, दीनबंधु दास, देवी प्रसाद पाल, प्रभात साहा, विद्युत घोष, शेख रियाज, कांचन गोराई, आंसार हुसैन खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
