पेंशन तीन हजार मिले व विधायक निधि की पांच फीसदी राशि हो खर्च
रैली विवाह भवन शिकारीपाड़ा से मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंची, जहां रैली घरना प्रदर्शन में तब्दील हो गयी.
11 सूत्री मांगों को लेकर दिव्यांग, विधवा व वृद्ध जनकल्याण मोर्चा ने निकाली रैली प्रतिनिधि,शिकारीपाड़ा झारखंड दिव्यांग, विधवा व वृद्ध जनकल्याण मोर्चा के सदस्यों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाली. मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बलदेव राय के नेतृत्व में रैली विवाह भवन शिकारीपाड़ा से मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंची, जहां रैली घरना प्रदर्शन में तब्दील हो गयी. मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री के नेतृत्व में सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम पर दिव्यांग, विधवा व वृद्धा पेंशन 3 हजार करने, विधायक निधि के 5 प्रतिशत राशि दिव्यांग, विधवा व वृद्धा के लिए खर्च करने, अस्थि दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए जिला स्तर पर आवासीय विद्यालय खोलने, दिव्यांग परिवारों को अंत्योदय राशनकार्ड से सम्मानित करने,दिव्यांगों को सीधी नियुक्ति करने, दिव्यांगों को आवास के लिए भूमि आवंटित करने, दिव्यांगों को गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों में 5 प्रतिशत आरक्षण जमीनी स्तर पर लागू करने, राज्य निःशक्ता आयुक्त दिव्यांगजनो को बनाने, मुख्यमंत्री सृजन योजना में 10 लाख तक दिव्यांगों को बिना गारंटर ऋण देने, राज्य विधानसभा में दिव्यांग को मनोनीत सदस्य बनाने,पंचायत चुनाव में दिव्यांगों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था करने समेत 11 सूत्री मांगों की ज्ञापन बीडीओ एजाज आलम को सौपे. मौके पर मेनुका सोरेन, राजन साह, नूनी मरांडी, संजीव मोहली, देवीलाल राय, लुखी हांसदा, सकोदी हेंब्रम, वाले टुडू, सुनीता बेसरा आदि सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
