सीएचसी शिकारीपाड़ा के परिसर में पड़े हैं कई जर्जर भवन, अप्रिय घटना की आशंका

इस परिसर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पुरानी भवन को जनवरी 2016 में छोड़कर नयी भवन में स्थानांतरित किया गया था.

By BINAY KUMAR | November 29, 2025 11:39 PM

शिकारीपाड़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा के परिसर में कई भवन जर्जर स्थिति में पड़े हैं, जिससे हमेशा अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है. इस परिसर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पुरानी भवन को जनवरी 2016 में छोड़कर नयी भवन में स्थानांतरित किया गया था. इससे उपयोग में नहीं होने के कारण भवन जर्जर अवस्था में बेकार पड़ा है. इस भवन के खिड़की टूट चुके हैं. इस भवन से सटे दो और पुरानी भवन की स्थिति और भी दयनीय गयी है. भवनों के छत व छज्जों के प्लास्टर झड़ चुके हैं. साथ ही इस स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित चिकित्सा आवास भी जर्जर स्थिति में होने से खाली पड़ी हुई है. इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवानंद मिश्रा, डॉ शिखा कुमारी, डॉ गौरव भीम मुर्मू, डॉ स्वर्णप्रिया लकड़ा व आयुष चिकित्सक डॉ मिथलेश कुमार सहित 40 स्वास्थ्य कर्मी कार्यरत हैं, पर इस स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आवास की स्थिति जर्जर होने से उन्हें आवासन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी :

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा के परिसर में स्थित जर्जर भवनों के संबंध में जिला को लिखित सूचना दी गयी है. विभाग द्वारा जर्जर भवनों का निरीक्षण भी किया गया है. शीघ्र ही उक्त जर्जर भवनों को ध्वस्त कराने की पहल की जाएगी.

– डॉ देवानंद मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है