बांग्ला अंतिम सोमवारी पर रानीश्वरनाथ मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
रानीश्वर प्रखंड के आसनबनी, तांतलोई, सादीपुर, टांगेश्वरनाथ, पाटजोड़, कदमा, प्रतापपुर समेत विभिन्न गांव से आये श्रद्धालु व कांवरियों रानीश्वरनाथ शिव मंदिर में पूजा की.
प्रतिनिधि, रानीश्वर बांग्ला सावन की अंतिम सोमवारी को शिव मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से दोपहर तक रानीश्वर प्रखंड के आसनबनी, तांतलोई, सादीपुर, टांगेश्वरनाथ, पाटजोड़, कदमा, प्रतापपुर समेत विभिन्न गांव से आये श्रद्धालु व कांवरियों रानीश्वरनाथ शिव मंदिर में पूजा की. कतारबद्ध होकर जलार्पण किया. भैरव मंदिर व काली मंदिर में भी पूजा की. कीर्तन का समापन दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) की कीर्तनिया नुपूर बनर्जी व उनकी टीम ने कुंज वर्णन पाला कीर्तन के साथ किया. इससे पूर्व रविवार की रात मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) के गोपाल कृष्ण पाल व उनके संप्रदाय ने पाला कीर्तन प्रस्तुत किया, जबकि शनिवार को स्थानीय कलाकारों ने भारत पथिक स्वामी विवेकानंद नाटक का मंचन किया था. समापन पर मंदिर कमेटी की ओर से भंडारे का आयोजन भी किया गया. आयोजन प्रति वर्ष बांग्ला सावन की अंतिम सोमवारी पर मंदिर कमेटी की ओर से किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
