बीटीएम, एटीएम व बीएओ को सर्वे के सुपरविजन कार्य में लगाएं : डीसी

कृषि विभाग से संबंधित बैठक में क्रॉप सर्वे की समीक्षा हुई. जिले को उपलब्ध कराया सरसों का बीज, गुणवत्ता जांच के बाद वितरण का निर्देश दिया.

By BINAY KUMAR | October 15, 2025 11:32 PM

दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में क्रॉप सर्वे, बीज वितरण, पीएम कुसुम योजना, सहकारिता, मत्स्य पालन और अन्य योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई. उपायुक्त ने क्रॉप सर्वे कार्य को नियमानुसार संचालित करने का निर्देश दिया और कहा कि इसमें कृषि मित्र, पंचायत स्वयंसेवक, पोषण सखी और जेएसएलपीएस कर्मियों को सक्रिय रूप से शामिल किया जाए. सर्वे की निगरानी बीटीएम, एटीएम और बीएओ करेंगे, जबकि बीडीओ प्रखंड स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. सर्व करने वालों को 10 रुपये प्रति सर्वे का भुगतान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नए कुओं के निर्माण वाले स्थलों पर दलहन की खेती को बढ़ावा दिया जाए. बैठक में बताया गया कि सरसों के बीज की टेस्टिंग जारी है और रिपोर्ट के बाद वितरण शुरू होगा. झारखंड स्टेट मिलेट मिशन के तहत सर्वे कार्य प्रगति पर है. पीएम कुसुम योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आवेदन सत्यापन का कार्य दो दिनों के भीतर पूरा किया जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों का वेतन रोका जाएगा सहकारिता विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने मेधा डेयरी से अधिक दुग्ध उत्पादकों को जोड़ने के निर्देश दिए. बताया गया कि कई प्रखंडों में बल्क मिल्क कूलिंग सिस्टम कार्यरत हैं, जबकि कुछ क्षेत्रों में अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है. उपायुक्त ने सरैयाहाट प्रखंड के कारूडीह भवन को बीएमसी हेतु हैंडओवर करने को कहा. उन्होंने जानकारी दी कि जिले में 90 गोदामों का निर्माण चल रहा है और वर्ष 2024–25 में 60 नए गोदाम बनेंगे. सभी निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार पूरे करने के निर्देश दिए गए. मत्स्य विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने मछली पालन के लिए समिति गठन और लाभुकों के चयन पर जोर दिया. किसानों को सलाह दी गयी कि बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ी शिकायतों या जानकारी हेतु कृषि रक्षक हेल्पलाइन 14447 पर संपर्क करें. बैठक में उप विकास आयुक्त सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है