डायरिया से वृद्धा की मौत के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग
प्रखंड स्वास्थ्य टीम द्वारा बांसपहाड़ी गांव में कैंप किया गया. कैंप में स्वास्थ्य टीम द्वारा बीमार व्यक्तियों को दवा दी गयी. साथ ही गांव के कुआं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया.
गोपीकांदर. प्रखंड के बांसपहाड़ी प्रधान टोला में डायरिया फैलने की सूचना पर शनिवार को प्रखंड स्वास्थ्य टीम द्वारा बांसपहाड़ी गांव में कैंप किया गया. कैंप में स्वास्थ्य टीम द्वारा बीमार व्यक्तियों को दवा दी गयी. साथ ही गांव के कुआं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. बता दें कि एक परिवार के पांच सदस्य डायरिया की चपेट में आ गये हैं. इससे पहले गुरुवार की रात बांसपहाड़ी गांव की वृद्धा 67 वर्षीय सोनामती हेंब्रम की तबीयत अचानक खराब हो गयी थी. शौच हो रहा था. शुक्रवार की सुबह वह मृत पायी गयी. ग्राम प्रधान जीमेल टुडु ने बताया कि गांव में डायरिया के मरीज एक परिवार के पांच सदस्य हैं, जिनमें 45 वर्षीय होपना मरांडी को दुमका पीजेएमसीएच में शुक्रवार को भर्ती कराया गया. चार मरीज बांसपहाड़ी गांव में ही हैं. गोपीकांदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इसकी सूचना दी गयी. डायरिया मरीजों में 6 वर्षीय सोनतेरी मरांडी, 9 वर्षीय प्रिया मरांडी, 12 वर्षीय सुफल मरांडी, 37 वर्षीय ईमेल मरांडी, इन सभी मरीजों का इलाज निजी डॉक्टर से किया गया. इन सभी की तबीयत अभी खतरे से बाहर है. इस विषय पर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित आनंद ने पूछने पर बताया कि बांसपहाड़ी गांव में डायरिया नहीं फैला है. सभी लूज मोशन के मरीज हैं. खान-पान में गड़बड़ी के कारण लूज मोशन हुआ है. और जो वृद्ध महिला की मौत हुई है उन्होंने बताया कि वृद्ध महिला की असामयिक मृत्यु हुई है. शनिवार को स्वास्थ्य टीम द्वारा गांव कैंप किया गया तथा मरीजों को आवश्यक दवाई दी गयी है. साथ ही गांव के कूप में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. उन्होंने कहा कि इस विषय की जानकारी सिविल सर्जन और बीडीओ को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
