स्वास्थ्य सहिया को अनुबंध कर्मचारी घोषित करने की मांग
झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ की रामगढ़ इकाई की बैठक संपन्न हुई. कोविड-19 का लंबित बकाया प्रोत्साहन राशि अविलंब निर्गत करने की मांग भी रखी.
रामगढ़. झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ की रामगढ़ प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष रीना कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य सहिया को सलाहकार समिति के सदस्य, प्रखंड उपाध्यक्ष नीलमुनी हांसदा तथा जिला संरक्षक विजय कुमार दास ने मुख्य रूप से संबोधित किया. संबोधन के क्रम में जिला संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि स्वास्थ्य सहिया निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं और सरकार के महत्वपूर्ण सहयोगी अंग के रूप में जनता तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचा रही है. उन्होंने सहिया की प्रोत्साहन राशि में वृद्धि हेतु राज्य सरकार के निर्णय की सराहना की और इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दुमका विधायक बसंत सोरेन तथा जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने मांग की कि प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की बजाय सहिया के लिए स्थायी मानदेय निर्धारित किया जाए. जिला सलाहकार समिति सदस्य नीलमुनी हांसदा ने कहा कि स्वास्थ्य सहिया सरकार द्वारा दिए गए सभी कार्यों का निर्वहन कर रही हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कार्य के अनुरूप मानदेय प्राप्त नहीं हो रहा है. वहीं प्रखंड अध्यक्ष रीना देवी ने कहा कि राज्य सरकार या तो स्वास्थ्य सहिया को सरकारी कर्मी घोषित करते हुए उचित मानदेय सुनिश्चित करे अथवा उन्हें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जोड़ा जाए. वक्ताओं ने समान कार्य के लिए समान वेतन लागू करने, स्वास्थ्य सहिया के लिए नियुक्ति पत्र निर्गत कर अनुबंध कर्मचारी घोषित करने तथा कोविड-19 का लंबित बकाया प्रोत्साहन राशि अविलंब निर्गत करने की मांग भी रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
