नोनीहाट में थाना बनाने की मांग, चला हस्ताक्षर अभियान

अभियान का नेतृत्व पंचायत की मुखिया मेरिनिला बास्की ने किया. समिति के संयोजक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हस्ताक्षरित पत्र आयुक्त के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा.

By RAKESH KUMAR | September 14, 2025 11:35 PM

रामगढ़. नोनीहाट थाना एवं प्रखंड बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को लकड़बांक पंचायत में ग्रामीणों ने नोनीहाट को प्रखंड का दर्जा देने और थाना स्थापित करने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व पंचायत की मुखिया मेरिनिला बास्की ने किया. समिति के संयोजक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हस्ताक्षरित पत्र आयुक्त के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि नोनीहाट प्रखंड एवं थाना की सभी अर्हताओं को पूरा करता है. भागलपुर-दुमका इंटर स्टेट हाईवे पर बसे नोनीहाट में रेलवे स्टेशन है और यह रामगढ़, सरैयाहाट, जरमुंडी व जामा प्रखंड के लगभग 200 गांवों का प्रमुख बाजार है. स्वतंत्रता पूर्व काल से ही यहां प्रशासनिक गतिविधियां संचालित होती रही हैं. अभियान में राजेश कुमार सिंह बबलू, जीतन किस्कू, सरदार किस्कू, सोनामुनी मुर्मू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है