कर्तव्य व अधिकार पर जागरुकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय

सिविल सोसायटी दुमका की बैठक रविवार को सर्किट हाउस में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता राधेश्याम वर्मा ने की.

By ANAND JASWAL | December 7, 2025 7:09 PM

संवाददाता, दुमका सिविल सोसायटी दुमका की बैठक रविवार को सर्किट हाउस में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता राधेश्याम वर्मा ने की. बैठक में संगठन की वर्तमान गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि जनहित में चल रहे कार्यक्रमों के साथ-साथ समाज में जागरुकता बढ़ाने और नागरिक दायित्वों को मजबूत करने के लिए स्कूलों और महाविद्यालय स्तर पर कर्तव्य एवं अधिकार पर जागरुकता अभियान चलाया जायेगा. यह प्रस्ताव रखा गया कि जानकारी और प्रेरणा का यह संदेश युवाओं के माध्यम से आने वाली पीढ़ियों तक पहुंच सके. इस विषय पर सभी सदस्यों से व्यक्तिगत राय भी मांगी गयी, ताकि सुझावों के आधार पर इसे औपचारिक योजना के रूप में भविष्य में लागू किया जा सके. बैठक में उपाध्यक्ष प्रेम केसरी, सचिव संदीप कुमार जय बमबम, अरुण कुमार सिन्हा, राजेश कुमार राउत, सूरज केसरी, मनोज कुमार घोष, कुंदन झा, मनोज भालोटिया, राजेश चौरसिया, मो मारूफ हसन, रिंकू मंडल, राजेंद्र राणा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है