विद्यालय से लापता छात्र का चार दिन बाद खेत से मिला शव, आक्रोशितों ने की स्कूल में तोड़फोड़

रामगढ़ में सनसनी. धान के खेत से मिला लापता मासूम का क्षत-विक्षत शव. आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम और विद्यालय में तोड़फोड़

By ANAND JASWAL | August 27, 2025 8:29 PM

परिजन व ग्रामीणों ने रामगढ़ बाजार को कराया बंद, रोड किया जाम

संत मोनिका आवासीय विद्यालय में नर्सरी का छात्र था अमन सोरेन, माता-पिता मजदूरी के लिए गए थे केरल

प्रतिनिधि, रामगढ़ (दुमका)

रामगढ़ के कुशमाहा स्थित संत मोनिका आवासीय विद्यालय से शनिवार से लापता छह वर्षीय बालक अमन सोरेन बुधवार को मृत पाया गया. उसका क्षत-विक्षत शव विद्यालय से लगभग 300 मीटर की दूरी पर धान के खेत में बरामद हुआ. शव पूरी तरह सड़-गल चुका था और उसमें कीड़े लग गये थे. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. उन्होंने विद्यालय के सभी सामान बाहर निकालकर सड़क पर फेंक दिये. इसके बाद ग्रामीणों ने रामगढ़ के सभी मुख्य मार्गों को जाम कर दिया और दोपहर बाद रामगढ़ बाजार भी बंद करा दिया. मौके पर हजारों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गये और विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग करने लगे. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में काफी संख्या में आदिवासी बच्चों का दाखिला लिया गया है, लेकिन सुविधा के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है. विद्यालय परिसर में शौचालय तक नहीं है. छोटे-छोटे बच्चों को बरसात में भी खेतों में शौच के लिए भेजा जाता था. ग्रामीण दोषियों की गिरफ्तारी और सीआइडी जांच की मांग पर अड़े रहे.

शनिवार की रात परिजनों को दी गयी थी गायब होने की जानकारी

अमन अमड़ापहाड़ी पंचायत के कुपी गांव का रहने वाला था और विद्यालय में नर्सरी कक्षा का छात्र था. अमन के माता-पिता मजदूरी करने के लिए केरल गये हुए थे. शनिवार की रात विद्यालय संचालक ने अमन के माता-पिता को फोन कर बताया कि उनका बच्चा विद्यालय में नहीं है. इसके बाद परिजन रातों-रात विद्यालय पहुंचे और खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पांचवें दिन उसका शव खेत में मिलने से परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे.

ग्रामीणों की मांग पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम

ग्रामीणों ने मांग थी कि जब तक डॉग स्क्वायड घटनास्थल पर नहीं पहुंचता, पुलिस शव को उठाए नहीं. इस दौरान एसडीपीओ श्यामानंद मंडल बार-बार ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वे अड़े रहे. आखिरकार शाम 6:15 बजे डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गयी. मौके पर डीएसपी दुमका विजय महतो, जरमुंडी एसडीपीओ श्यामानंद मंडल, रामगढ़ के बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा, हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह, रामगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार, और जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे. देर शाम तक रोड जाम जारी था. ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम के लिए उठाने नहीं दे रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है