शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर उपायुक्त ने शिक्षकों संग किया संवाद

शिक्षकों ने शिक्षकों की कमी, कक्षाओं की अनुपलब्धता, विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति, चारदीवारी का अभाव और खराब चापाकलों की समस्या रखी.

By ANAND JASWAL | July 2, 2025 9:47 PM

उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किया सम्मानित, समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा. संवाददाता, दुमका. जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम किया गया. इसका उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक सुधार और मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों में उल्लेखनीय सुधार लाना था. कार्यक्रम में शिक्षकों ने व्यावहारिक समस्याएं जैसे शिक्षकों की कमी, कक्षाओं की अनुपलब्धता, विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति, चारदीवारी का अभाव और खराब चापाकलों की समस्या रखी. उपायुक्त ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि विद्यालय विकास कोष का सदुपयोग करते हुए भवन मरम्मत व आवश्यक कार्य कराए जा सकते हैं. खराब चापाकलों की मरम्मत के लिए 15वें वित्त आयोग की राशि से कार्य कराने का निर्देश दिया गया. गुणवत्ता सुधार के लिए उपायुक्त ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में करियर काउंसलिंग, प्रार्थना सभा में सामाजिक व सामान्य ज्ञान की जानकारी देने और परीक्षा की तैयारी हेतु मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करने को कहा. उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी समस्याओं का समाधान नियम के अनुसार किया जाएगा. कार्यक्रम के अंत में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया गया. शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि पहली बार कोई उपायुक्त सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुन रहा है. उन्होंने आशा जताई कि आने वाले वर्षों में जिले का परीक्षा परिणाम और बेहतर होगा. कार्यक्रम में डीडीसी अनिकेत सचान, डीईओ भूतनाथ रजवार सहित वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है