समन्वय समिति की बैठक में डीसी ने दिये जरूरी दिशा-निर्देश

समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं व कार्यक्रमों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करें.

By ANAND JASWAL | August 13, 2025 6:53 PM

संवाददाता, दुमका. जिले के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई और आपसी समन्वय के माध्यम से योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया गया. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जनहित से जुड़ी सभी योजनाओं और कार्यक्रमों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करना हमारी प्राथमिकता है. विभागों के बीच समन्वय और पारदर्शिता से ही बेहतर परिणाम संभव हैं. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास योजनाओं, जनसुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्थाओं और विशेष अभियानों की प्रगति नियमित रूप से रिपोर्ट करें. साथ ही, आपसी संवाद और समस्या समाधान को प्राथमिकता देते हुए कार्य करें. बैठक में सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और जनता की शिकायतों के त्वरित निपटारे पर भी चर्चा करते हुए संबंधित को निर्देश दिया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, सहायक समाहर्ता नाजिश उमर अंसारी, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, जिला स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है