पुल-पुलियों की खराब स्थिति पर डीसी ने जतायी नाराजगी

कहा गया कि जिन भी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उनका नियमानुसार हैंडओवर सुनिश्चित किया जाए.

By BINAY KUMAR | December 5, 2025 11:15 PM

दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में विभिन्न विभाग के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. इनमें योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. कहा गया कि जिन भी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उनका नियमानुसार हैंडओवर सुनिश्चित किया जाए. साथ ही जिन योजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, उनका एग्रीमेंट कर तत्काल नियमानुसार कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी सहित अन्य भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए. बैठक के दौरान फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के शौचालय की मरम्मत से संबंधित जानकारी भी उपायुक्त ने प्राप्त की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शौचालय की रिपेयरिंग कार्य को मानक गुणवत्ता के अनुरूप, उपयोगकर्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र एवं सुव्यवस्थित ढंग से पूरा किया जाए ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों और परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके अलावा उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कल्याण विभाग द्वारा निर्माणाधीन एवं पूर्ण हो चुके सभी भवनों की अद्यतन स्थिति की जांच की जाए तथा जो भवन तैयार हो चुके हैं, उनका निरीक्षण कर हैंडओवर की प्रक्रिया तुरंत पूरी की जाए. उपायुक्त ने पुल-पुलियों की खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इनके क्षतिग्रस्त होने से आमजन को परेशानी होती है. इसलिए संबंधित क्षेत्रों में जांच कर आवश्यक मरम्मत अथवा कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. नीति आयोग द्वारा बनाये जा रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इन केंद्रों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता किए बिना समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है