हादसा : अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार घायल, रेफर

बासुकिनाथ-नोनीहाट मार्ग में घोरटोपी मोड़ के पास हादसा.

By ANAND JASWAL | July 3, 2025 6:50 PM

बासुकिनाथ. बासुकिनाथ-नोनीहाट मार्ग में घोरटोपी मोड़ के पास अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार घायल हो गया. घायल बाबूधन किस्कू जरुवाडीह गांव का रहनेवाला है. स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी भेजा, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया. परिजन उसे बाहर ले गये. लोगों ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार बीच सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गया. वह नोनीहाट से वापस घर लौट रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है