मोबाइल चोरी कर साइबर ठगों ने निकाल ली 85 हजार की राशि

मोबाइलधारक को सिम बंद नहीं कराना पड़ा महंगा

By RAKESH KUMAR | June 16, 2025 12:08 AM

दुमका. अगर आप मोबाइल रखते हैं और उसके जरिये बैंक अकाउंट को ऑपरेट करते हैं, तो आपकी जरा-सी चूक या लापरवाही आपकी गाढी कमाई पलभर में उड़न छू हो सकती है. कुछ ऐसा ही नगर थाना क्षेत्र के कुमारपाड़ा जरुवाडीह में रहने वाले सुनील कुमार झा के साथ हुआ है. साइबर अपराधियाें ने पहले बस स्टैंड से उनका मोबाइल उड़ा लिया. इसके बाद उनके खाते से दो बार में 85 हजार रुपये निकाल लिया. उनकी गलती बस इतनी थी कि मोबाइल चोरी हाने के बाद सिम लॉक नहीं कराया. रविवार को पीड़ित ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. शनिवार को सुनील किसी काम से बस स्टैंड गये थे. वहां पर किसी ने उनकी जेब से मोबाइल निकाल लिया. मोबाइल की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला. उन्होंने मोबाइल का सिम बंद कराना जरूरी नहीं समझा. रविवार सुबह उनके दूसरे मोबाइल नंबर पर पहले उनके बैंक खाते से पांच हजार और फिर 80 हजार निकासी करने का मैसेज आया. तब जाकर उनकी समझ में आया कि जेब से निकले मोबाइल का साइबर अपराधियों ने इस्तेमाल कर 85 हजार रुपये निकाल लिया है. उन्होंने थाना जाकर कार्रवाई करने का आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है