झारखंड क्रांति सेना व सीएसएस करेगी आज से जनआंदोलन की शुरुआत

सूर्या हांसदा के कथित एनकाउंटर मामले में उनके पैतृक गांव डकैता, गोड्डा में न्याय की मांग को लेकर जनआंदोलन शुरू करेगी.

By RAKESH KUMAR | September 5, 2025 11:45 PM

दुमका. झारखंड क्रांति सेना और छात्र समन्वय समिति की संयुक्त टीम सूर्या हांसदा के कथित एनकाउंटर मामले में उनके पैतृक गांव डकैता, गोड्डा में न्याय की मांग को लेकर जनआंदोलन शुरू करेगी. पहली टीम गोड्डा छात्रावास पहुंचेगी और छात्रों व अन्य संगठनों से मुलाकात करेगी. इसके बाद दलबल के साथ डकैता पहुंचकर प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से आंदोलन की आगे की रणनीति बतायी जायेगी. क्रांति सेना के केंद्रीय महासचिव निखिल मुर्मू ने कहा कि सरकार सूर्या हांसदा के न्याय को गंभीरता से नहीं ले रही है. राज्य के नेताओं ने उन्हें दोषी ठहराया. छात्र नेता राजीव बास्की ने कहा कि सूर्या की न्याय की लड़ाई झारखंडियों के अधिकार, सुरक्षा और अस्तित्व की लड़ाई है. आंदोलन चरणबद्ध तरीके से संताल परगना और अन्य जिलों में भी किया जायेगा. सभी झारखंडियों से न्याय की इस लड़ाई में एकजुट होने का आह्वान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है